India vs South Africa 1st test, has been won by South Africa. As team won the match, skipper Faf - Du - Plessis speaks on team's performance. He said that, team performed really well and due to the team work we won the match. South African team won the match by defeating team India by 72 runs. In the second innings South African team scored 130 runs and gave target of 208 runs to team India. But some how team India, failed in touching the target and lost the match by 72 runs.
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका पहले टेस्ट में दक्षिण अफ्रीकी टीम को मिली जीत के बाद टीम के कप्तान फाफ - डू - प्लेसिस ने अपनी टीम की सराहना की है. उन्होंने कहा कि हमारी टीम ने ज़रूरत पड़ने पर अच्छा खेल दिखाया और हमें जीत दिलवाई. डू प्लेसिस ने कहा कि इस सीरीज के पहले मैच में जीत हासिल करने के बाद हम सामने वाली टीम पर दबाव बनाने में कामयाब होंगे. उन्होंने और क्या कहा, आइए जानते हैं इस वीडियो में.